Chaibasa : (Sukesh Kumar) : चलियामा स्थित एसआर रूंगटा की फैक्ट्री से प्रदूषण फैल रहा है. इससे परेशान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर जल्द से जल्द कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है. चालियामा निवासी रशीदा खातून ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ट्वीट कर एसआर रूंगटा के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. उन्होंने जल्द से जल्द प्रदूषण को नियंत्रण करने की मुख्यमंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा कि कंपनी नियम का उल्लंघन कर काम कर रही है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना शाम को पूरे शहर में प्रदूषण फैल जाता है. इससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है. लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने लिखा के अविलंब कार्रवाई की जाए. अन्यथा यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी ट्वीट कर इसकी पूरी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न, दिये गये जरुरी दिशा-निर्देश
कंपनी के प्रदूषण से परेशान आम जनता
स्थानीय लोग लगातार रुंगटा माइंस द्वारा प्रदूषण फैलाने संबंधी शिकायत उच्च पदाधिकारी से कर सरकार तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके कारण आम जनता काफी परेशान है और नाराज है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद भी प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इसमें जिला प्रशासन और सरकार की मिलीभगत है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा सरकार को लिखित रूप से प्रदूषण फैलाने संबंधी लिखित शिकायत की गई है. लेकिन पहली बार एक युवती द्वारा ट्वीट करने के बाद पर हड़कंप मच गया है.
Leave a Reply