Chsibasa (Ramendra kumar sinha) : सावन की अंतिम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए डाक बम का जत्था उत्तर वाहिनी रोरो नदी से जल भर कर मुर्गा महादेव के लिए रवाना हुई. डाक बम में बड़ी संख्या में महिला,पुरुष, युवा और युवतियां सभी शामिल थे. डाक बम में शामिल लोगों ने सबसे पहले रोरो नदी में स्नान किया और उसके बाद करणी मंदिर स्थित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. यहां से वह पैदल ही नोवामुंडी मुर्गा महादेव के लिए रवाना हुए. रोरोनदी के तट पर पूरे उत्सव जैसा माहौल था. मौसम भी डाक बम के अनुरूप हो गया था. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. इससे डाक बम को पैदल यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congress-takes-out-funeral-procession-of-prime-minister-and-home-minister/">जमशेदपुर
: कांग्रेस ने निकाली प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की शव यात्रा [wpse_comments_template]
चाईबासा : रोरो नदी से जल भरकर मुर्गा महादेव के लिए डाक बम रवाना

Leave a Comment