Search

चाईबासा : सभी सरकारी विद्यालयों में 22 से 26 अगस्त तक होगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना कार्यक्रम तथा सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के संयुक्त तत्वाधान में सभी सरकारी विद्यालयों में 22 अगस्त से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में छठी से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय, स्वास्थ्य एवम कल्याण कार्यक्रम के तहत निहित 15 विषयों में से किसी एक पर स्वेच्छा से पोस्टर तैयार करने होंगे. इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की महत्वपूर्ण ईकाई जे.सी.ई.आर.टी के द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-flagged-off-the-reading-campaign/">चाईबासा

: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रीडिंग कैंपेन का किया शुभारंभ

स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता

इस निर्देश के आलोक में डीईओ नीरजा कुजूर ने बताया कि 22 से 26 अगस्त तक विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें प्रधानाध्यापक, एवम विद्यालय आरोग्य दूत और अन्य वरीय शिक्षक निर्णायक के रूप में रहेंगे. इसके बाद 29-30 अगस्त तक विद्यालयों से चयनित 3-3 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर होगी. जिसमें निर्णायक की भूमिका में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिवार्य रूप से होंगे. इसके साथ चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्णायक के रूप के शामिल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-exchange-program-will-be-organized-on-26th-in-the-political-department-of-kolhan-university/">चाईबासा

: केयू के पॉलिटिकल साइंस विभाग में 26 को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का होगा आयोजन

सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

1 से 4 सितंबर तक जिला स्तर पर इसका आयोजन होगा. जिसमें निर्णायक के तौर पर जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित रहेंगे. यहां सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत किए जायेंगे. इन प्रतियोगिताओं में सभी मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक यथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , एकलव्य विद्यालय, जिला वार चयनित मॉडल स्कूल समेत अन्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp