Search

चाईबासा: बिजली विभाग के जेई पर मुखिया को पीटने का आरोप, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

Chaibasa : चाईबासा के विद्युत विभाग में बुधवार को जेई शाहनवाज अंसारी पर सदर प्रखंड के हरिला पंचायत के मुखिया जगमोहन सवैयां से मारपीट का आरोप लगा है. आरोप के अनुसार, हरिला पंचायत में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में हो रहे परेशानी की समस्या को लेकर बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे हरिला पंचायत के मुखिया जगमोहन सवैयां ग्रामीणों के साथ चाईबासा के विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर खड़ा कर अकेले कार्यालय के अंदर गए. अंदर जेई शाहनवाज अंसारी टेबल पर पांव रखकर फोन पर बात कर रहे थे. इस दौरान मुखिया ने उनका इंतजार किया. जब फोन पर बातें खत्म हो गईं तो पंचायत की समस्याओं को जेई के समझ रखा. मुखिया की बातें सुनते ही जेई ने जातिसूचक गाली का प्रयोग किया. जेई ने कहा कि तुम लोगों का नौकर नहीं हूं. यह सुन जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित हो गए. जिसके बाद कहा कि जनहित की समस्या है, उसे ठीक किया जाए. जनप्रतिनिधि के बातों को नकारते हुए जेई ने उन्हें उल्टा फटकार लगा दी. जेई ने कहा कि नहीं करेंगे जो करना है कर लो. मुखिया ने कहा कि आप सरकारी व्यवस्था के अंग हैं. जनहित की समस्या को सुनना होगा.

घटना के समय मुखिया के समर्थक कार्यालय के बाहर खड़े थे

आरोप है कि इस बात पर जेई आग-बबूला हो गये और अपने चेयर से उठकर मुखिया को पीटने लगे. कार्यालय में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. मुखिया के समर्थक बाहर खड़े थे. मारपीट होता देख सभी कार्यालय के अंदर पहुंच गए. जिसके बाद बीच-बचाव किया गया. जेई की इस हरकत को लेकर मुखिया अपने समर्थकों के साथ चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा के पास पहुंचे. दीपक बिरुवा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही. उधर जेई ने स्वयं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना पहुंचकर मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. यह सुनते ही मुखिया ने भी अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचकर जेई के खिलाफ मामला दर्ज किया. दोनों के मामलों को लेकर थाना प्रभारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जनहित की समस्याओं को लेकर चाईबासा के बिजली विभाग के जेई ने गंभीरता से नहीं लिया. मेरे साथ मारपीट कर जातिसूचक गाली दी. इस तरह की व्यवस्था ठीक नहीं. बिजली विभाग जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रहा है, यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो जन आंदोलन किया जाएगा. जगमोहन सवैयां, मुखिया, हरीला पंचायत, सदर प्रखंड दोनों पक्ष से मामला दर्ज किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच के बाद दोषी पर कर्रवाई की जायेगी. हरिला पंचायत के जनप्रतिनिधि सह मुखिया जगमोहन सवैयां तथा बिजली विभाग के जेई ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पवन पाठक, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना,
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp