: डिमना लेक के खाई में गिरी बोलेरो पिकअप, चालक का पता नहीं
मेहंदी, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन
[caption id="attachment_275195" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="176" /> चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेती बच्चियां.[/caption] [caption id="attachment_275198" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="214" /> मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भाग लेती बच्चियां.[/caption] इसके बाद सभी के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में समाज के लोगों ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया. मुख्य रूप से बच्चों के लिये खेल कूद, मेहंदी, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके बाद महिलाओं के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की गई.
ये थे उपस्थित
प्रतियोगिताओं का संचालन कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार भदानी एवं नवयुवक समिति के अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, अलंकार कुमार, धीरज कुमार ने किया. इस मौके पर वैश्य मंडल अध्यक्ष दिलीप राम, अजय कुमार, उमेश प्रसाद, संजय कुमार राम, महिला समिति की अध्यक्ष सीमा देवी, सचिव शीला देवी, आशा देवी, अनु देवी, साधना कुमारी, मीना देवी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-road-of-mango-bridge-will-be-repaired-from-sunday-barrier-placed-on-one-lane/">जमशेदपुर: मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर [wpdiscuz-feedback id="e7ejvu4h9i" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment