Search

चाईबासा : केयू में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर तैयारी पूरी, फकीर मोहन विवि के विद्यार्थी करेंगे शिरकत

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस प्रोग्राम में उड़ीसा के बालेश्वर के फकीर मोहन विश्वविद्यालय से 24 विद्यार्थी समेत कई शिक्षक शामिल होंगे. यह विद्यार्थी विभिन्न देश से संबंधित अपना लेक्चर देंगे. पॉलिटिकल साइंस विभाग में प्रथम दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उसके पश्चात अन्य अन्य स्थानों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. यह कार्यक्रम 2 सितंबर तक चलेगा. विश्वविद्यालय में पहली बार स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में कोल्हान विश्वविद्यालय के भी कई विद्यार्थी भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-treehealth-centers-solar-panel-panel-damaged/">आदित्यपुर

: स्वास्थ्य केंद्र के सोलर पैनल पर गिरा पेड़, पैनल क्षतिग्रस्त
[caption id="attachment_399171" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chaibasa-college.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> विवि द्वारा जारी किया गया प्रोग्राम शेड्यूल[/caption]

कार्यक्रम को सफल बनाने की बनाई गई रणनीति

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरूवार को पॉलिटिकल साइंस के एचओडी सह प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर एचओडी डॉ परशुराम सिअल की अध्यक्षता में विभाग में एक बैठक हुई. इसमें अब तक की तैयारी संबंधित जानकारी दी गई. बैठक में पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ मन्मथ सिंह भी शामिल थे. मौके पर डॉ परशुराम सिअल ने कहा कि किस तरह से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न देश के इतिहास तथा वर्तमान स्थिति के बारे विस्तृत जानकारी विद्यार्थी द्वारा दी जाएगी. पॉलिटिकल साइंस के एचओडी ने कहा कि कार्यक्रम पॉलिटिकल साइंस विभाग के हॉल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विषय के विद्यार्थी भी शामिल रहेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थी को इसमें शामिल होने का आह्वान किया है. इसे भी पढ़ें :मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-organized-parent-teacher-seminar-in-government-schools/">मझगांव

: सरकारी विद्यालयों में हुआ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

यह अतिथि विद्यार्थी करेंगे शिरकत

अनुष्का बहरा (जापान), मनोलिता साहू (चाइना), राजश्री (साउथ अफ्रीका), कौशल्या पाल (ऑस्ट्रेलिया), चिन्मई रावत (जर्मनी), तपस्विनी प्रधान नॉर्थ (कोरिया), सुभाषमीता साहू (बांग्लादेश), दबस्मिता नायक (फ्रांस), सुजाता पटनायक (इंडिया), स्मृतिरेखा दास (नेपाल), सोहन थापा (वियतनाम), अतीश कुमार रावत (पाकिस्तान), सरोजिनी सोरेन (न्यूजीलैंड), पद्मिनी महालिक (श्रीलंका), संजय बेहरा (रूस), विद्याधर दास (इंग्लैंड), अविनाश मालिक (किरिबाती), गायन माझी (नॉर्वे), रूद्र नारायण धनपत (अमेरिका), अर्चना विश्वाल (म्यांमार), जगदीश साहू (इजरायल), सुभाश्री नायक (ब्राजील), मनोज कुमार (मलिक) शामिल रहें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp