Chaibasa (sukesh Kumar) : 13 अगस्त को चाईबासा में न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. निरंतर जिला न्यायधीश की ओर से बैठक चल रही है. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला के द्वारा लगातार विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उस विभाग से संबंधित सुलहनीय मामलों के राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हेतु विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को चाईबासा कोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया. जिसमें अधिक से अधिक मामला का निपटारा कराने की बात कही. न्यायाधीश ने कहा कि 1 माह तक चलने वाले अभियान शुरू हो चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vk-singh-made-mvi-of-jamshedpur-will-contribute-after-nine-days-of-training/">जमशेदपुर
: वीके सिंह बनाए गए जमशेदपुर के एमवीआई, नौ दिन की ट्रेनिंग के बाद देंगे योगदान अभियान के तहत ऐसे मामले जिनका निपटारा लोक अदालत में हो सके उसको जोर दिया जा रहा है ताकि आम जनता को लाभ हो सके. मौके पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आगामी माह वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, बीमा, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानीवाद, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, पेंसन मामले, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोर शोर से जारी

Leave a Comment