चाईबासा : पंचायत और नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, तीनों अनुमंडल में वज्रगृह बनाने का प्रस्ताव

Chaibasa : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता समाहरणालय सभागार में शनिवार को पंचायत चुनाव और चक्रधरपुर व चाईबासा नगर निकाय आम व उप चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पंचायत चुनाव के सभी मतदान केंद्रों की स्थापना से संबंधित सूची, निर्वाचन पदों के आरक्षण से संबंधित सूची, मतगणना हॉल और वज्रगृह की व्यवस्था तीनों अनुमंडल मुख्यालय में कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला अंतर्गत मतदाता सूची विखंडन का कार्य जारी है तथा सात सितंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा. जिले में संभावित मतदान संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में मतपेटी उपलब्ध है. चाईबासा और चक्रधरपुर नगर निकाय (आम/उप) निर्वाचन 2021 को लेकर दोनों नगरपालिका क्षेत्र में वज्रगृह और मतगणना केंद्र की स्थापना का अनुमोदन कार्यालय को प्राप्त है. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडे, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस और जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Leave a Comment