दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिये आमबागान में आमसभा
विवि में लंबे समय से बहाली नहीं होने से परेशानी बढ़ी
नये रोस्टर में जिन पद का सृजन है उसी पद पर नियुक्ति भी होगी. मालूम हो कि टाटा कॉलेज चाईबासा में वर्तमान समय पर शिक्षकेत्तर कर्मी की कमी है. हेड क्लर्क सेवानिवृत्त हो गए हैं, इसके बाजवूद सेवा दे रहे हैं. लंबे समय से बहाली नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों की संख्या हजारों में है. लेकिन स्थायी कर्मचारी चार से पांच ही है. जबकि 85 पद का सृजन है. कर्मचारी कम होने से कार्य में विलंब होता है. साथ ही कर्मचारियों पर लगातार काम का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-champai-soren-laid-the-foundation-stone-of-pcc-road-to-be-built-from-mla-fund/">आदित्यपुर:विधायक निधि से बनने वाले पीसीसी सड़क का चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास
बहाली होने तक अस्थायी बहाली करने तैयारी
टाटा कॉलेज में बहाली होने तक अस्थायी अनुबंध कर्मचारियों की बहाली करने की तैयार की जा रही है. हालांकि कुछ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली अनुबंध के आधार पर हो चुकी है. कम्प्यूटर ऑपरेटर कर्मी की बहाली हुई है. अब कुछ और पदों पर भी अस्थायी बहाली होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-organized-basantotsav-at-anandmarg-jagriti-kandra/">आदित्यपुर:आनन्दमार्ग जागृति कांड्रा में बसंतोत्सव का आयोजन
टाटा कॉलेज में वर्ग थ्री के इन पदों का सृजन हुआ है
हेड असिस्टेंड- 01, एकाउंटेंट-01, एकाउंट असिस्टेंट-01, ऑफिस असिस्टेंट-05, टाइपिस्ट-01, स्टेनो टाइपिस्ट-01, लैब असिस्टेंट-08, लैब आइसी ज्योलॉजी-02, लाइब्रेरी असिस्टेंट-01, स्टोर कीपर-04, कंपाउंडर-01, पीटीआइ-01, लाइब्रेरियन-01, रूटिन क्लर्क-03. इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/police-mens-association-will-celebrate-swabhiman-week-from-march-25-to-31-rakesh-pandey/">25से 31 मार्च तक पुलिस मेंस एसोसिएशन मनायेगा स्वाभिमान सप्ताह : राकेश पांडेय

Leave a Comment