: फुटबॉल प्रतियोगिता में वीर बजरंगी विजेता व आकाश ब्रदर्श बना उपविजेता
मणिपुर की घटना पर किया रोष व्यक्त
बैठक में मणिपुर में आदिवासी युवतियों के साथ बर्बर घटना के साथ-साथ मनोहरपुर में भी एक अनुसूचित जनजाति महिला के दुष्कर्म और हत्या की भी चर्चा की गई. उरांव समुदाय के सभी लोगों ने इसकी तीव्र भर्त्सना करते हुए रोष प्रकट किया. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार सरकार से लगायी. समाज की ओर से इस घटनाओं की घोर निंदा की गई. बैठक में मुख्य रूप से सहदेव किसपोट्टा, बाबूलाल बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, डोमा मिंज, भगवान दास तिर्की, संचू तिर्की, पंकज खलखो, कृष्णा टोप्पो, शम्भु कच्छप, तेजो कच्छप, पन्नालाल कच्छप, राजु तिग्गा, भीम बरहा, नरेश कुजूर, दुर्गा कुजूर, शम्भु टोप्पो, खुदिया कुजूर, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, मनोज खलखो, बंधन खलखो, सौरभ मिंज,सोमरा बाड़ा, मथुरा कोया, गंगा लकड़ा, कंदरू टोप्पो, भोला कुजूर, भीमा मिंज, विजय लक्ष्मी लकड़ा, मालती लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, सावित्री कच्छप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-manipur-and-central-government-unable-to-control-the-situation-geeta-koda/">चाईबासा: मणिपुर व केंद्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में अक्षम : गीता कोड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment