Search

चाईबासा : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरों पर, उरांव समाज ने की बैठक

Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : पुलहातु स्थित कुड़ुख सामुदायिक भवन में रविवार को उरांव समाज की एक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष संचू तिर्की की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मानाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. अध्यक्ष संचू तिर्की ने सातों अखाड़ों से आह्वान किया कि सभी स्त्री-पुरूष पारम्परिक वेश-भूषा में कार्यक्रम में भाग लें. विदित हो कि 9 अगस्त को आदिवासी हो महासभा के तत्वाधान में स्थानीय एसोसिएशन मैदान में आदिवासी दिवस का कार्यक्रम होना तय है, जिसमें हो, उरांव, संथाल, मुण्डा आदि जनजाती के लोग भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उरांव समुदाय के लोग भी कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय सातों बस्ती अपने-अपने स्तर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसके लिए अभ्यास आरम्भ है. सचिव अनिल लकड़ा ने भी कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा हेतु एकजुट होकर इस प्रकार के कार्यक्रमों में आवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि हमारी एकजुटता बनी रहे. साथ ही साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा हो सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-veer-bajrangi-winner-and-akash-bradarsh-became-runner-up-in-football-competition/">जमशेदपुर

: फुटबॉल प्रतियोगिता में वीर बजरंगी विजेता व आकाश ब्रदर्श बना उपविजेता

मणिपुर की घटना पर किया रोष व्यक्त

बैठक में मणिपुर में आदिवासी युवतियों के साथ बर्बर घटना के साथ-साथ मनोहरपुर में भी एक अनुसूचित जनजाति महिला के दुष्कर्म और हत्या की भी चर्चा की गई. उरांव समुदाय के सभी लोगों ने इसकी तीव्र भर्त्सना करते हुए रोष प्रकट किया. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार सरकार से लगायी. समाज की ओर से इस घटनाओं की घोर निंदा की गई. बैठक में मुख्य रूप से सहदेव किसपोट्टा, बाबूलाल बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, डोमा मिंज, भगवान दास तिर्की, संचू तिर्की, पंकज खलखो, कृष्णा टोप्पो, शम्भु कच्छप, तेजो कच्छप, पन्नालाल कच्छप, राजु तिग्गा, भीम बरहा, नरेश कुजूर, दुर्गा कुजूर, शम्भु टोप्पो, खुदिया कुजूर, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, मनोज खलखो, बंधन खलखो, सौरभ मिंज,सोमरा बाड़ा, मथुरा कोया, गंगा लकड़ा, कंदरू टोप्पो, भोला कुजूर, भीमा मिंज, विजय लक्ष्मी लकड़ा, मालती लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, सावित्री कच्छप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-manipur-and-central-government-unable-to-control-the-situation-geeta-koda/">चाईबासा

: मणिपुर व केंद्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में अक्षम : गीता कोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp