Chaibasa (Sukesh Kumar) : मझगांव प्रखंड के अम्बाईमारचा ग्राम में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाली दो दिनों की फुटबॉल खेल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्रतियोगिता को लेकर गुरूवार को शिक्षक दुष्यंत गोप की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : हेल्थ सोसाइटी ने नेशनल एथलेटिक्स खिलाड़ी हीरामणि को लिया गोद, हर सहयोग देने की घोषणा
खेल का आयोजन 7 व 8 अक्तूबर को करने का निर्णय लिया गया. साल 2022 फुटबॉल खेल कमेटी के अध्यक्ष सानों सावैंया, उपाध्यक्ष राज राउत, सचिव रुस्तम गोप, कोषाध्यक्ष एवं कामलेश पिंगुवा को बनाया गया है. बैठक में नव युवक कमेटी अंबाईमारचा बाईगुटू के सदस्य ग्यान रंजन गोप, सिपुन राउत, हेमलाल पिंगुवा, हुरशिकेस राउत, नगेन राउत, घासीराम गोप, देवा पुरती, बसन्त गोप आदि उपस्थित थे.