Search

चाईबासा : मंकी पॉक्स संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल में तैयारी शुरू, अलग से बनेगा आइसोलेशन सेंटर

Chaibasa (Sukesh Kumar) : देश में मंकी पॉक्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से दिए गए आदेश के बाद सदर अस्पताल के प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि जिले में अभी तक किसी तरह का मामला सामने नहीं आया है. वहीं, मंकी पॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है. चाईबासा सदर अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने को कहा गया है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-missing-youth-reached-rit-police-station-since-july-25-said-had-gone-to-cuttack-in-connection-with-business/">आदित्यपुर

: 25 जुलाई से लापता युवक पहुंचा आरआईटी थाना, कहा- बिजनेस के सिलसिले में गया था कटक

संक्रमण कक्ष को बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

इसी क्रम में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की कवायद भी शुरू हो गई है. सदर अस्पातल में मंकी पॉक्स का इलाज करने के लिए अलग से सिविल सर्जन कार्यालय के पास संक्रमण कक्ष को आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. यहां पर करीब 20 बेड रखे गए हैं. मंकी पॉक्स के मरीजों को यहीं रखा जाएगा और 24 घंटे वे डाक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे. साथ ही सदर अस्पातल में कोरोना संक्रमित के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़े : मझगांव:">https://lagatar.in/mazgaon-negligence-in-the-education-of-children-will-not-be-tolerated-lakshmi-pinguwa/">मझगांव:

बच्चों के पढ़ाई में लापरवाही-कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लक्ष्मी पिंगुवा

लोगों से की जा रही है गाइडलाइन पालन करने की अपील : सिविल सर्जन

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बुका उरांव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल चाईबासा में मंकी पॉक्स संक्रमण को लेकर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल अभी किसी तरह का मामला नहीं आया है. लेकिन तैयारी शुरू कर दी गई है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि गाइडलाइन का पालन करें, इस संक्रमण से दूर रहें. अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-plantation-is-also-necessary-like-food-and-water-mla-samir-mahanti/">चाकुलिया

: भोजन और पानी की तरह पौधरोपण भी जरूरी : विधायक समीर महंती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp