Search

चाईबासा : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी – कांग्रेस

Chaibasa (sukesh kumar) : विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन की सफलता को लेकर कांग्रेस की जिला इकाई ने कमर कस ली है. तैयारी समिति के सदस्यों ने कांग्रेस भवन चाईबासा में सोमवार को एक स्वर में कहा कि नौ अगस्त को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. स्थानीय लोगों में भी रुझान देखने को मिल रही है. किसी भी मुद्दे को लेकर जनता की हक और हुकूक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी शुरू से लड़ने को प्रतिबद्ध है और आगे भी लड़ते रहेगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-sacrifices-of-the-agitators-are-still-incomplete-digambar-singh/">चांडिल

: आंदोलनकारियों की कुर्बानियां अब भी है अधूरी – दिगंबर सिंह

बैठक में ये थे शामिल

बैठक में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सनातन बिरुवा, बासुदेव सिंकु, मथुरा चाम्पिया, सिकुर गोप, महावीर मिंज, विवेक खलखो, अमित बरहा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp