Nitish Thakur
Goilkera : कोल्हान वन प्रमंडल के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय, आसनतलिया में 76वां वन महोत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी शामिल हुए. उन्होंने कहा मानव जीवन पर्यावरण पर आश्रित है. पेड़-पौधे, जंगल, जीव-जन्तु बचेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा. उन्होंने लोगों से पेड़-पौधे लगाने और उसके संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को इसे लेकर जागरूक करना होगा. उन्होंने वन विभाग से कहा कि जंगलों से लोगों को कैसे रोजगार मिले, इसकी योजना तैयार करें.
बीडीओ सोमनाथ उरांव ने भी लोगों से वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील की. वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने कहा विकास की दौड़ में पेड़ों की कटाई हो रही है. इसकी भरपाई कैसे हो इसके लिए सभी आगे आने की आवश्यकता है. शंकर भगत ने पेड़ों को बचाने की अपील की. वहीं प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय ने कहा वन महोत्सव जैसे कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी.
मौके पर विधायक समेत अन्य से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर विधायक के हाथों ग्रामीणों के बीच महुआ नेट, जंगली हाथियों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए चेक एवं जंगल बचाने के लिए कार्य कर रहे लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में रेंजर ललन उरांव, प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुजूर, शिव महतो, सिद्धार्थ मोदी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, रमेश बोदरा, ओंकार महतो, संजीव प्रधान, जितेंद्र प्रधान समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे, वनकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment