Chaibasa : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लिए लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने एक बैठक की. वे लगातार विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उस विभाग से संबंधित मामलों के राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हेतु विचार विमर्श कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-arrangement-to-make-attendance-under-live-location-started/">किरीबुरू
: लाइव लोकेशन के तहत हाजिरी बनाने की व्यवस्था हो शुरू मंगलवार को उन्होंने चाईबासा वन प्रमंडल अंतर्गत चारों वन क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अगस्त को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, बीमा, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानीवाद, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, पेंसन मामले, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार के कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला जज ने की बैठक

Leave a Comment