Chaibasa(Sukesh Kumar): जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में नवनियुक्त प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. मंगला श्रीवास्तव ने प्रिंसिपल का पद संभाल लिया. उन्होंने सभी शिक्षकों के समक्ष अपना योगदान दिया. इसके अलावा जेपीएससी से नियुक्त शिक्षक बसंती कालुंडिया, पिंकी कुमारी व मुकुल मुंडा ने भी अपना योगदान दिया. योगदान देने के पश्चात कक्षाएं आरंभ कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : मेघाहातुबुरु डाक घर में आज से किया जाएगा आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान
पहली प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना: डॉ. मंगला
प्रभारी प्रिंसिपल ने योगदान के पश्चात कहा कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कॉलेज का संचालन करूंगी. मेरी सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. उन्होंने कहा कि समय सारणी के तहत सभी विद्यार्थियों की कक्षाएं नियमित रूप से होंगी. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 15 शिक्षकों का विभिन्न कॉलेजों में तबादला किया गया था. सभी 15 शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी की ओर से की गई थी.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : आरवीएससीइटी में नई शिक्षा नीति पर कॉन्क्लेव 8 जुलाई को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
Leave a Reply