Chaibasa (sukesh kumar) : जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के नये प्रभारी प्रिंसिपल विकास कुमार मिश्रा ने शनिवार को कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर अपना योगदान दे दिए. काशी साहू कॉलेज सरायकेला में केमिस्ट्री विषय के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत विकास कुमार मिश्रा का तबादला जगन्नाथपुर कॉलेज प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी कर कर दी गई है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-tata-steels-nim-honored-with-bala-gulshan-tandon-award-of-excellence/">नोवामुंडी
: टाटा स्टील की एनआईएम को बाला गुलशन टंडन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से किया गया सम्मानित राजभवन के आदेश के पश्चात विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी किया. योगदान करने के पश्चात विकास कुमार मिश्रा ने कहा कि राजभवन की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है. उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनी रहे. इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा. विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान निरंतर करूंगा. उन्होंने उच्च पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया. [wpse_comments_template]
चाईबासा : जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के नये प्रभारी प्रिंसिपल विकास कुमार मिश्रा ने दिया योगदान

Leave a Comment