Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा मंडल कारा में शुक्रवार को एक बड़ी घटना घटी. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हत्या के आरोप में चाईबासा मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी मुरली लागुरी (30) ने जेल की छत से कूदकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है. छत से कूदने के पश्चात जेल प्रशासन ने विचाराधीन कैदी मुरली लागुरी को घायल हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-land-acquisition-work-incomplete-for-construction-of-nh-bypass-villagers-refuse-to-give-land/">जगन्नाथपुर
: एनएच बाईपास निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य अधूरा, ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इंकार बता दें कि जिले के टोंटो थाना में दर्ज हत्या के मामले में मुरली लागुरी 2020 से चाईबासा जेल में बंद था. वह टोंटो थाना के जामडीह गांव का रहने वाला था. जेल व स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, जेल प्रशासन की ओर से मामले की पूरी जांच की जा रही है. आखिर किस वजह से कैदी ने आत्महत्या की इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. [wpse_comments_template]
चाईबासा : मंडल कारा के छत से कूदकर कैदी ने की आत्महत्या











































































Leave a Comment