Shambhu Kumar
Chakradharpur : हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार की शाम चक्रधरपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. टोकलो रोड शिव मंदिर समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. सभी हाथों में भगवा झंडा लिये चल रहे थे. जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे से वतावारण गूंजित रहा.
शोभायात्रा में सबसे आगे एक वाहन पर भगवान श्री राम व हनुमान की विशाल प्रतिमा रखी गई थी. शोभायात्रा टोकलो रोड से निकलकर शहर के पुरानी रांची रोड, रांची-चाईबासा मुख्य सड़क,पवन चौक समेत अन्य क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः टोकलो रोड पहुंची. वहीं, शहर के बाटा रोड हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर,पोर्टरखोली हनुमान मंदिर,सोनुआ बस स्टैंड हनुमान मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना हुई. शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें : चाईबासा: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद IED ब्लास्ट में घायल जवान की हुई मौत