Search

चाईबासा : मदर टेरेसा की जयंती पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित

Chsibasa (Sukesh kumar) : मानव सेवा की मिसाल मदर टेरेसा की जयंती पर जेवियर वेलफेयर सेंटर चाईबासा द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके पश्चात जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर यूजीन, जेवियर वेलफेयर सेंटर के फादर आगस्तीन कुल्लू (अधिवक्ता), बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सुंदर मोहन सामद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. भारती मिंज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार, क्रिश्चियन समुदाय के सभापति आशीष बिरूवा, किशोर तामसोय, सिस्टर सिल्वी, वनरंजन सिन्हा द्वारा संत मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-snm-super-king-beat-singh-brothers-fc-in-penalty-shoot-out/">चाकुलिया

: पेनाल्टी शूट आउट में एसएनएम सुपर किंग ने सिंह ब्रदर्स एफसी को हराया

फल एवं खाद्य सामग्रियों का किया गया वितरण 

[caption id="attachment_740660" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/mother-teresa-jyanti-2-1-350x233.jpg"

alt="" width="350" height="233" /> मरीजों को फल देते हुए.[/caption] कार्यक्रम में संत मदर टेरेसा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सामद ने कहा कि मदर टेरेसा ममता की मूरत थी. उनके द्वारा मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की गई थी. उनके माध्यम से मानव सेवा का कार्य हुआ. कार्यक्रम में मानव सेवा को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर तथा घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-after-talks-relatives-took-the-dead-body-from-guava-hospital/">किरीबुरू

: वार्ता के बाद मृतका का शव गुवा अस्पताल से ले गए परिजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp