Goilkera (Nitish Thakur) Chaibasa: राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर प्रखंड कार्यालयों में पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस व पंचायती राज व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अपने पंचायत व गांव को बेहतर बनाने, साफ-सुथरा रखने समेत कई जानकारियां दी गई. इस अवसर पर गोईलकेरा के प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ विवेक कुमार, प्रखंड प्रमुख निरुमनी कोड़ाह, उप प्रमुख वरदान भुईयां की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुये. इस मौके पर बीडीओ विवेक कुमार ने 24 अप्रैल 2010 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था, तब से प्रत्येक वर्ष पंचायती राज दिवस मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को बखबी समझते हुए पंचायत के विकास पर विशेष रुप से ध्यान दें. इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित सभी को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाया. इस मौके पर प्रखंड के कर्मचारी लालू हेम्ब्रम, मिथुन नायक, प्रखंड के विभिन्न आंगनाड़ी केन्द्रों की सेविका-सहायिका मौजूद थी. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों
की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी
चाईबासा: राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर कई प्रखंडों में हुए कार्यक्रम

Leave a Comment