: विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें : डॉ एससी दास
चाईबासा : माटागुटु गांव में कम राशन देने का विरोध, लाभुकों में आक्रोश

Chaibasa (Sukesh kumar) : झींकपानी प्रखंड के माटागुटु गांव के लोगों को पिछले तीन माह से कम राशन दिया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इस मामले को लेकर रविवार को गांव में एक बैठक हुई. जिसमें जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि ज्योति महिला समूह द्वारा पिछले तीन माह से उन्हें राशन कम मात्रा (5-8 किलो) में दिया जा रहा है. आवाज उठाने वालों को धमकी दी जाती है. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखण्ड सरकार में लूट मची हुई है. सारे पदाधिकारी किसी की बात नहीं सुनते. पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलता. सिर्फ रबड़ स्टंप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-should-study-by-setting-their-goals-dr-sc-das/">चाईबासा
: विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें : डॉ एससी दास
: विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें : डॉ एससी दास
Leave a Comment