Search

चाईबासा : माटागुटु गांव में कम राशन देने का विरोध, लाभुकों में आक्रोश

Chaibasa (Sukesh kumar) : झींकपानी प्रखंड के माटागुटु गांव के लोगों को पिछले तीन माह से कम राशन दिया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इस मामले को लेकर रविवार को गांव में एक बैठक हुई. जिसमें जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि ज्योति महिला समूह द्वारा पिछले तीन माह से उन्हें राशन कम मात्रा (5-8 किलो) में दिया जा रहा है. आवाज उठाने वालों को धमकी दी जाती है. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखण्ड सरकार में लूट मची हुई है. सारे पदाधिकारी किसी की बात नहीं सुनते. पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलता. सिर्फ रबड़ स्टंप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-should-study-by-setting-their-goals-dr-sc-das/">चाईबासा

: विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें : डॉ एससी दास

सरकार की सभी योजनाएं फेल

पंचायत चुनाव गांव की सरकार स्थापित करने के लिए है. लेकिन पिछले 10 सालो में ऐसा नहीं हो सका. सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है जिसका विरोध होना चाहिए. आज सभी सरकारी योजना जलेबी रेस की तरह है. जिसपर एक रस्सी में जलेबी को लटका दिया जाता है और बच्चों को हांथ पीछे कराकर खाने के लिए बोला जाता है. जबकि रस्सी को दो लोग हिलाते रहते है. बच्चे जलेबी के लोभ में उछलते रहते है. उसी प्रकार आम जनता का हाल है. सरकार की सभी योजनाएं फेल है उसमे ठेकेदार, अफसर मालामाल है. मौके पर काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp