Chaibasa (Sukesh kumar) : खूंटपानी प्रखण्ड के लोहरदा पंचायत में रविवार को उलीगुट में कोटसोना के ग्रामीण मुण्डा चन्द्रन होमहागा की अध्यक्षता में जियाडा के द्वारा गैर कानूनी तरीके से गुहांतु, ठाकुशगुट कोटसोना गांव में उद्योग हेतु भूमि अधिग्रहण करने के खिलाफ जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया था. बैठक में तय हुआ कि कोल्हान पोड़ाहाट में प्रावधान के मुताबिक भूमि अधिग्रहण से पूर्व ग्रामसभा होती है, जिसमें आम सहमति लेना अति आवश्यक है. लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया गया. उक्त बैठक में सभी प्रभावित गांव की आम जनता उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-disclosed-the-theft-in-sidgora/">जमशेदपुर
: सिदगोड़ा में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा निर्णय लिया गया कि 16 अक्टूबर को पुन: इसी स्थान में जियाडा के खिलाफ विशाल जनाकाम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, चैतपुर पीड के मानली नाजिर जामुदा, मुण्डा खेतरो मोहन जामुदा, जसिफ तीयू, रमेश बोदरा, लोहरदा के मुखिया मंजारी समाज, ट्रोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र बोहरा, बिरसा वियु (समाज सेवी) डिम्बु तिठ, दुर्गाचाण पांडेया के अलावे ग्रामीण जनता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा पंचायत में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जनाक्रोश सभा
















































































Leave a Comment