Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कोमडेला गांव में शुक्रवार को पेशा कानून लागू कराने को लेकर आमसभा आयोजित की गई. मानकी-मुंडा के सलाहकार जोहन चंपिया की अध्यक्षता में हुई आमसभा में विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जोहन चंपिया ने कहा कि 1996 में पेशा कानून बना, लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ. इसके चलते आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. जल, जंगल, जमीन व मालिकाना हक छीना जा रहा है. पेशा कानून लागू कराने के लिए झारखंड सरकार पर दबाव बनाना होगा. उन्होंने समाज के लोगों से जन आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक पेशा कानून लागू नहीं होगा, पंचायत चुनाव का विरोध करना होगा. क्योंकि यह मुंडा मानकी व्यवस्था के खिलाफ है. समाजसेवी लछुराम मुंडरी ने कहा कि आदिवासियों को शिक्षा से जुड़ने की अपील की, ताकि उनमें विल्किन्स रूल, संविधान व अपने अधिकार के प्रति जागरूकता आ सके. जेबियर हमसहाय ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर निर्मल हपदगड़ा, सिबलन हेंब्रम, जुनुल डांहगा, राजेंद्र चंपिया, जेम्स मुंडा, अरुण तोपनो समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवसी समाज के लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-2-youths-reached-jewelery-shop-in-police-uniform-took-away-gold-chain-worth-rs-1-5-lakh/">गोड्डा
: पुलिस की वर्दी में जेवर दुकान पहुंचे 2 युवक, डेढ़ लाख की सोने की चेन ले उड़े
चाईबासा : बंदगांव में पेशा कानून लागू कराने को लेकर आमसभा आयोजित

Leave a Comment