: केयू ने जूलॉजी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ अमर को किया रिलीव, अविलंब मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में योगदान देने का आदेश
क्वार्टर आवंटन के लिये कभी कोई आवदेन भी नहीं दिया, वेतन से एचआर भी नहीं कटता: डाक्टर सुजाता महतो
लगातार.इन से बात करते हुए डाक्टर सुजाता महतो ने कहा कि उन्होंने क्वार्टर आवंटन के लिये कोई आवदेन सदर अस्पताल को कभी भी नहीं दिया है. सदर अस्पताल ने अपने मुताबिक क्वार्टर मेरे नाम आवंटित कर लिया है और मुझे जानकारी तक नहीं है. सैलरी से भी एचआर नहीं काटा जा रहा है. यह बात समझ से परे है. आवंटित क्वार्टर में फिलहाल सरायकेला–खरसावां जिला के ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम रहते हैं, जो वर्तमान समय में राजनगर में प्रतिनियुक्त पर है. उन्होंने क्वार्टर पर कब्जा किया हुआ है.क्वार्टर आवंटन में हेराफेरी बड़ा मामला, जांच कर कार्रवाई होगी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डाक्टर बुका उरांव ने इसे हेराफेरी एक बड़ा मामला माना है. उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. जिनके नाम पर क्वार्टर है उन्होंने कभी भी आवेदन क्वार्टर के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में नहीं दिया था. उनकी सैलरी से भी क्वार्टर का किराया नहीं काटा जा रहा है. आखिर किस तरह से उनके नाम पर क्वार्टर आवंटित हुआ है, इसकी जांच की जा रहा है. मामले पर जांच कर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें:घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-on-the-second-day-of-hunger-strike-three-students-fainted-students-became-furious/">घाटशिला: भूख हड़ताल के दूसरे दिन तीन छात्र हुए बेहोश, विद्यार्थी हुए उग्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment