Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झींकपानी प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति रघुनाथ गोप के नेतृत्व में झींकपानी के जोड़ापोखर के रैयतों ने शुक्रवार को उपायुक्त से भेंट की. साथ ही जोड़ापोखर-तालाबुरु के बीच जोड़ा पोखर बेगना फाटक में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपा. रैयतों ने उपायुक्त से मिलकर कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जितनी जमीन चिन्हित की गई है, उससे हम रैयतों की सारी कृषि योग्य जमीन खत्म हो जाएगी और वे सभी भूमिहीन हो जाएंगे. रैयतों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि रेलवे ओवर ब्रिज एन एच-75 सड़क पर से ही बनाया जाय जिससे रैयतों की जमीन अधिग्रहण नहीं हो व पीढ़ियों से रह रहे रैयत भूमिहीन होने से बच जाएं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं ने उपायुक्त से की मुलाकात
भूमि अधिग्रहण होने से दर-दर भटकने को विवश हो जाएंगे रैयत
रैयतों ने कहा है कि उक्त भूमि के अलावा उनके पास और कोई भूमि नहीं है. ऐसे में वे पूरी तरह भूमिहीन होकर दर-दर भटकने को विवश हो जायेंगे. रैयतों ने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का पुरजोर विरोध करते हुए जमीन नहीं देंगे. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप, उमेश गोप, गार्दी गोप, महावीर गोप, नंदकिशोर गोप, सुमन गोप, जगन्नाथ गोप, बिठोल गोप, डोम गोप, राजेन्द्र गोप, विशाल गोप, खेत्रो मोहन गोप, गोविंद गोप, हरीश गोप, लादेन गोप व अन्य रैयत शामिल थे.
[wpse_comments_template]