Search

चाईबासा : ओवरब्रिज पर बस के धक्के से राजगनर के युवक की मौत

Chaibasa : राजगनर थाना क्षेत्र के कोवासाई गांव के एक युवक की मौत मंगलवार को चाईबासा में हो गयी. चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग के चाईबसा स्थित ओवरब्रिज पर बस के धक्के से युवक की मौत हुई. मृतक गांधी बानरा (35 वर्ष) राजनगर थाना क्षेत्र के कोवासाई गांव का रहने वाला था. मृतक गांधी बानरा मंगलवार को साप्ताहिक मंगलाहाट से मागे पर्व के लिए सामान की खरीदारी कर साइकिल से गांव लौट रहा था. उसी दौरान चाईबासा के ओवरब्रिज पर टाटा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस सिटीजन (जेएच-05बीए- 4606) ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक घंटा बाद उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना में साइकिल सवार गांधी बानरा पर बस का चक्का चढ़ गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-womens-cricket-old-is-gold-beat-the-women-power-by-five-wickets-to-win-the-title/">किरीबुरु

महिला क्रिकेट : ओल्ड इज गोल्ड ने द वूमेन पावर को पांच विकेट से हरा खिताब जीता
इससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह से टूट गया था. पेट में भी गंभीर चोटें आयी थीं. दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे लोगों ने रोक लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक गांधी बानरा को अस्पताल पहुंचाया. बस को जब्त कर सदर थाना ले आई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. मृतक पति को देखकर उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp