Search

चाईबासा: महिला कॉलेज में शहादत दिवस पर याद किए गए राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह

Chaibasa: महिला कॉलेज के एनएनएस बीएड यूनिट की ओर से आज बुधवार को बीएड भवन के मल्टीपरपज हॉल में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने प्राचार्य डॉ. लोकनाथ की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद प्राचार्य ने शहीद दिवस के महत्व को बताया. छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “लाख बांधों तुम हमें जंजीर से वक्‍त पर निकलेंगे फिर भी तीर से. खौ़फ खाने वालों में हम नहीं कैद फांसी से और जंजीर से.” इसे भी पढ़ें: सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदन

में CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर

डॉ. अर्पित सुमन ने शहीद का व्यावहारिक अर्थ बताया

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन ने शहीद शब्द के व्यावहारिक अर्थ को बताया. बीएड विभागाध्यक्ष मुबारक करीम हाशमी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के देशप्रेम, त्याग और बलिदान की चर्चा की. मौके पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. जिसका संचालन धनंजय कुमार एवं सितेन्द्र रंजन ने किया. नूतन एवं प्रिया ने कविता और अंजलि ने भाषण के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर पर मोबारक करीम हाशमी, डॉ. अर्पित सुमन, धनंजय कुमार, सितेंद्र रंजन अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बीएड की छात्राएं उपस्थित हुईं. इसे भी पढ़ें: 2014">https://lagatar.in/in-2014-hemant-met-the-martyrs-wife-as-cm-promised-a-job-and-a-petrol-pump-which-has-not-been-received-till-date-lambodar-mahto/">2014

में सीएम रहते हेमंत शहीद जवान की पत्नी से मिले थे, नौकरी व पेट्रोल पंप देने का वादा किया, जो आज तक नहीं मिला : लंबोदर महतो
[wpdiscuz-feedback id="q8two2pqem" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp