Chaibasa : राम नवमी के मौके पर गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर में तीन पहर रामचारित मानस का अखंड पाठ शुरू किया गया. यह अखंड पाठ श्रीश्री बाबा मंदिर पूजा समिति द्वारा आयोजित किया गया है. आश्चर्य कि बात यह है कि ये सारे पाठ यशोदा नंदन अंध विद्यालय मथुरा, वृंदावन से आये भक्तो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. मालूम हो कि इस विधालय से आये सारे भक्त रामचरित मानस का पाठ ब्रेल लिपि के माध्यम से करते है और साथ में स्वयं ही सुरताल भी देते है. सभी गायन कर्ताओ के पास अपनी ब्रेल लिपि में लिखि रामायण की किताब है. साथ ही जब ये रामचरित मानस का पाठ करते हैं तो एक हाथ हारामोनियम पर और दुसरा हाथ ब्रेल लिपि में लिखि रामायण पर रहती है. उसी आधार पर ये सभी रामचरित मानस का पाठ कर रहे है.
इसे भी पढ़ें : अस्ताचलगामी">https://lagatar.in/the-fast-will-offer-arghya-to-the-rising-sun-today-worship-removes-all-kinds-of-troubles/">अस्ताचलगामी
सूर्य को आज अर्घ्य देंगी व्रती, उपासना से हर तरह की परेशानी होती है दूर एक बजे किया गया पाठ का आरंभ
गुरुवार को दिन में एक बजे इन `अंध भक्तो` द्वारा रामचरित मानस के पाठ को आरंभ किया गया. जो शुक्रवार को एक बजे खत्म होगा. सभी भक्तो द्वारा इस तीन पहर रामचरित मानस के पाठ को किया जायेगा. इस आयोजन में मुख्य रूप ये रोहित रूंगटा, मुनकी शर्मा, सतीश करनानी, शंकर पोद्दार चंदन शुभम बैद्यनाथ और सज्ज्न रूंगटा व शंभू ने अपना योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-awareness-chariot-set-out-to-give-message-of-save-girl-will-roam-in-all-blocks/">धनबाद
: कन्या बचाओ का संदेश देने निकला जागरूकता रथ, सभी प्रखंडों में घूमेगा [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment