Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के रसोईया संयोजिका संघर्ष समिति ने जिला शिक्षा विभाग के एमडीएम कोषांग को बकाया मानदेय भुगतान के लिये एक ज्ञापन सौपा. बुधवार को सौंपे गये ज्ञापन में संषर्घ समिति से जुड़ी रसोईया व संयोजिकाओं ने कहा है कि उनका मानदेय विगत चार माह से लंबित है उसका यथा शीघ्रभुगतान करने और पूर्व वित्तीय वर्ष 2017-18 में बकाया 8 माह के मानदेय का भी भुगतान करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-tributes-will-be-paid-to-the-martyrs-on-08-september-at-salai-chowk-martyr-site/">आनंदपुर
: सलाई चौक शहीद स्थल में शहीदों को गुरुवार को दी जाएगी श्रद्धांजलि रसोईया व संयोजिकाओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि इन राशियों के बकाया होने से मिड डे मिल को तैयार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संघर्ष समिति के लोगों ने अपने ज्ञापन में सभी संयोजिकओं तथा रसोईयान का मानदेय भुगतान सरकारी दर के अनुसार करने का अनुरोध किया है तथा रसोईया के मानदेय को मनरेगा दर से भुगतान करते हुए उसे मनरेगा से जोड़ने की मांग की है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : मानदेय भुगतान को लेकर रसोईया संयोजिका समिति ने शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment