War Effect : फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, 10.3 फीसदी से 8.5 फीसदी किया
लोगों के कचरा फेंकते रहने से ले चुका है टीला का रूप: महंत
सदगुरुधाम के महंत मनोज राम रवि ने बताया कि धाम के बगल की जमीन एक व्यक्ति की है. उसके द्वारा कोई काम नही किये जाने के कारण लोगों के कचरा फेंकते रहने से आज यह टीला का रूप ले चूका है. उन्होने बताया कि इस कचरे का उठाव जरूरी है तभी हमारे धाम का आस्तित्व बच पायेगा. परमिन्द्र कुमार रवि ने बताया कि अनेक बार कचरों का उठाव करवाने के लिये प्रयास किये गये पर सफलता नही मिली, वार्ड पार्षद द्वारा समय-समय पर नाले की सफाई करा दी जाती है. लेकिन कचरा उठाव पर पहल अब तक नही किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-ambulance-near-gandhi-ghat-children-with-disabilities-survived/">जमशेदपुर: गांधी घाट के पास एंबुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बची दिव्यांग सोनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment