Search

चाईबासा : कचरे के ढे़र में दबता जा रहा है रविदास समाज सदगुरुधाम

Chaibasa :  रविदास समाज का सदगुरुधाम इन दिनों कचरे के ढे़र से दबता जा रहा है. समाज का सदगुरुधाम हिन्दचौक के पास स्थित है. धाम के बगल की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा भवन निर्माण की सामग्री सहित घरेलू कचरे को लगातार फेंकने के कारण इस धाम के आस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खडा होने लगा है. वहां के समाज के लोग प्रतिदिन आकर धाम में ध्यान लगाते है और समाजिक मामलों पर चर्चा करते है. लेकिन गंदगी के कारण इस क्रियाकलाप की गति भी धीमी हो गई है. समाज के लोग कचरे को हटाने की मांग करते है. हालांकि अभी तक इस दिशा मे कोई पहल नही की गई है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-effect-fitch-cuts-gdp-growth-rate-forecast-for-the-next-fiscal-year-from-10-point-3-percent-to-8-point5-percent/">Russia-Ukraine

War Effect : फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, 10.3 फीसदी से 8.5 फीसदी किया

लोगों के कचरा फेंकते रहने से ले चुका है टीला का रूप: महंत

सदगुरुधाम के महंत मनोज राम रवि ने बताया कि धाम के बगल की जमीन एक व्यक्ति की है. उसके द्वारा कोई काम नही किये जाने के कारण लोगों के कचरा फेंकते रहने से आज यह टीला का रूप ले चूका है. उन्होने बताया कि इस कचरे का उठाव जरूरी है तभी हमारे धाम का आस्तित्व बच पायेगा. परमिन्द्र कुमार रवि ने बताया कि अनेक बार कचरों का उठाव करवाने के लिये प्रयास किये गये पर सफलता नही मिली, वार्ड पार्षद द्वारा समय-समय पर नाले की सफाई करा दी जाती है. लेकिन कचरा उठाव पर पहल अब तक नही किया गया है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-ambulance-near-gandhi-ghat-children-with-disabilities-survived/">जमशेदपुर

: गांधी घाट के पास एंबुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बची दिव्यांग सोनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp