Search

चाईबासा : मध्य विद्यालय भरनिया पहुंचा रीडिंग कैंपेन वाहन

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : यूनिसेफ एवं रूम टू रीड संस्था के साझा प्रयास से चलाए जा रहे रीडिंग कैंपेन के तहत लिटरेसी वैन को आज चक्रधरपुर के 2 क्लस्टर भरनिया एवं महुलपानी के 2 मध्य विद्यालयों में रीडिंग कंपैन किया. मध्य विद्यालय टोकलो एवं बेसिक विद्यालय चैनपुर के बच्चों ने लिटरेसी वैन को देख काफी खुश हुए. बच्चों को अलग-अलग थीम की कहानी सुनाकर गतिविधियों को करवाया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपी दीपक मोहंती द्वारा भी एक कहानी सुनाई गई. साथ ही बच्चों को अलग-अलग कहानी पढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया. बच्चों को सुनाई गई कहानियों के पात्र से जुड़े चित्र भी बनवाये गये एवं उसी कहानी को 2 ग्रुप द्वारा रोल प्ले करके प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bhageria-foundation-honored-the-winning-players-of-taekwondo/">चक्रधरपुर

: ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को भगेरिया फाउंडेशन ने किया सम्मानित

बच्चों को पढ़ने के लिए दिया गया कहानी की किताब

इस कार्यक्रम में बच्चों को कहानी का किताब स्वेच्छा से पढ़ने के लिए दिया गया और कुछ बच्चों को कहानियां सुनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम से बच्चे बहुत खुश नजर आये क्योंकि बच्चों को अपने पाठ्क्रम से बिल्कुल अलग कुछ सुनने और सीखने को मिल रहा था. रूम टू रीड संस्था इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है कि बच्चों के पढ़ने के कौशल का विकास हो इसलिए बच्चे अपने विद्यालय की लाइब्रेरी से जुड़ें और उन्हें अलग-अलग कहानी पढ़ने का मौका मिले जिसमें उन्हें शिक्षक सहयोग कर सकें. इस कार्यक्रम में सीआरपी, एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्यगण के अलावे सभी शिक्षकों के साथ रूम टू रीड संस्था के प्रशांत मिश्रा एवं सुशान्ति प्रधान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp