: ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को भगेरिया फाउंडेशन ने किया सम्मानित
चाईबासा : मध्य विद्यालय भरनिया पहुंचा रीडिंग कैंपेन वाहन
Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : यूनिसेफ एवं रूम टू रीड संस्था के साझा प्रयास से चलाए जा रहे रीडिंग कैंपेन के तहत लिटरेसी वैन को आज चक्रधरपुर के 2 क्लस्टर भरनिया एवं महुलपानी के 2 मध्य विद्यालयों में रीडिंग कंपैन किया. मध्य विद्यालय टोकलो एवं बेसिक विद्यालय चैनपुर के बच्चों ने लिटरेसी वैन को देख काफी खुश हुए. बच्चों को अलग-अलग थीम की कहानी सुनाकर गतिविधियों को करवाया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपी दीपक मोहंती द्वारा भी एक कहानी सुनाई गई. साथ ही बच्चों को अलग-अलग कहानी पढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया. बच्चों को सुनाई गई कहानियों के पात्र से जुड़े चित्र भी बनवाये गये एवं उसी कहानी को 2 ग्रुप द्वारा रोल प्ले करके प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bhageria-foundation-honored-the-winning-players-of-taekwondo/">चक्रधरपुर
: ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को भगेरिया फाउंडेशन ने किया सम्मानित
: ताइक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को भगेरिया फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Leave a Comment