और कॉलेजों में रिक्तियां भरी जाएं, बिहार की तर्ज पर हो आयोग का गठन
सत्य साई बाबा की भूमिका अनूप जलोटा ने निभाई है
शिर्डी के साईं बाबा फिल्म साई एक प्रेरणा और श्री खाटू श्याम बाबा पर सावरिया खाटू श्याम की अमर गाथा भी सचिंद्र शर्मा ने लिखी थी. सत्य साईं बाबा 2 में बालकिशन श्रीवास्तव के अलावा प्रस्तुतकर्ता बबन राव घोलाप है. इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका सत्य साईं की भूमिका अनूप जलोटा निभा रहे हैं. पार्ट वन में भी अनूप जलोटा ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कलाकारों का चयन बहुत जल्द किया जाएगा. बॉलीवुड के नामी गिरामी कलाकारों के साथ-साथ साउथ के कलाकारों को भी लिया जाएगा. इस फिल्म कि शूटिंग देहरादून पुटपूर्ति साई धाम, मुंबई धर्म क्षेत्र में की जाएगी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-of-vrindavan-colony-danced-fiercely-in-mata-jagran/">आदित्यपुर: वृंदावन कॉलोनी के लोग माता जागरण में जमकर झूमे [wpse_comments_template]