Search

चाईबासा : निर्देशक सचिंद्र शर्मा की फिल्म सत्य साईं बाबा-2 के गाने की हुई रिकॉर्डिंग

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड चाईबासा के मशहूर निर्देशक सह लेखक सचिंद्र शर्मा की नई फिल्म ‘सत्य साईं बाबा–2’ आने वाली है. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई. गाने की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों जुहू की अजीवासन स्टूडियो में हुई. फिल्म के तीसरे गाने की रिकॉर्डिंग हुई. भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा और संजीवनी ने इस गाने में अपना श्वर दिया है. संगीतकार इकबाल दरबार है तथा गीत राजन लायलपुरी ने लिखा है. जबकि फिल्म के लेखक सचिंद्र शर्मा है. बॉलीवुड में सचिंद्र शर्मा धार्मिक फिल्मों के लिए मशहूर है. इससे पहले उन्होंने माय फ्रेंड गणेशा पार्ट एक से लेकर चार तक लिखा. इन्होंने रितिक रोशन, जूही चावला और कैटरीना कैफ स्टार्टर फिल्म मैं कृष्णा हूं भी इन्होंने लिखी. इसे भी पढ़ें :विवि">https://lagatar.in/the-governor-is-in-favor-of-the-appointment-of-assistant-professors-in-universities-and-colleges/">विवि

और कॉलेजों में रिक्तियां भरी जाएं, बिहार की तर्ज पर हो आयोग का गठन

सत्य साई बाबा की भूमिका अनूप जलोटा ने निभाई है

शिर्डी के साईं बाबा फिल्म साई एक प्रेरणा और श्री खाटू श्याम बाबा पर सावरिया खाटू श्याम की अमर गाथा भी सचिंद्र शर्मा ने लिखी थी. सत्य साईं बाबा 2 में बालकिशन श्रीवास्तव के अलावा प्रस्तुतकर्ता बबन राव घोलाप है. इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका सत्य साईं की भूमिका अनूप जलोटा निभा रहे हैं. पार्ट वन में भी अनूप जलोटा ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कलाकारों का चयन बहुत जल्द किया जाएगा. बॉलीवुड के नामी गिरामी कलाकारों के साथ-साथ साउथ के कलाकारों को भी लिया जाएगा. इस फिल्म कि शूटिंग देहरादून पुटपूर्ति साई धाम, मुंबई धर्म क्षेत्र में की जाएगी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-of-vrindavan-colony-danced-fiercely-in-mata-jagran/">आदित्यपुर

: वृंदावन कॉलोनी के लोग माता जागरण में जमकर झूमे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp