Search

चाईबासा : टोन्टो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सोलर प्लेट खराब होने से अंधेरे में डूबे

Chaibasa( Ramendra kumar Sinha) : टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव को जगमग रखने के लिए प्रखंड के गांव को सोलर विद्युत के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, पर स्थिति यह है कि सुदूरवर्ती गांव में लगाए गए अधिकांश सोलर प्लेट के पैनल पूरी तरीके से खराब हो गए हैं. इनकी देखरेख करने वाला भी अब कोई नहीं है. इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के अधिकांश गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा कि किसके पास इसकी शिकायत की जाए. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-wild-elephants-started-again-broke-two-houses/">चांडिल

: जंगली हाथियों का उत्पात फिर शुरू, दो मकान तोड़े

ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश

इसकी ना तो उन्हें जानकारी है और ना ही इस संबंध में बताने वाला कोई है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के अधिकांश सुदूरवर्ती गांव में सोलर पावर के माध्यम से काम किया गया था और विद्युत आपूर्ति कोई कंपनी के द्वारा एक योजना के तहत किया जा रहा था. कंपनी के काम खत्म होने के बाद विद्युत आपूर्ति भी खत्म हो गई. आज स्थिति यह है कि ग्रामीण अंधेरे में है और उनकी समस्या का निदान करने वाला कोई नहीं है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-saranda-farmers-engaged-in-farming-after-good-rains/">किरीबुरू

: अच्छी बारिश होने के बाद खेती कार्य में जुटे सारंडा के किसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp