Search

चाईबासा : मझगांव के चार बूथों पर कराया गया पुनर्मतदान, 58.21 प्रतिशत हुई वोटिंग

Chaibasa : मझगांव के चार बूथों पर रविवार को पुनर्मतदान कराया गया. इस पुनर्मतदान में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. वहीं, मतदान के खत्म होने तक कुल 58.21 प्रतिशत मतदान हुआ. विदित हो कि मझगांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पुर्तीसाई में मतदान के दौरान मतपेटी में पानी डाल दिया गया था. इस कारण यहां पर चार बूथों में मतदान रद्ध कर दिया गया था. इन चार बूथों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्तीसाई हेपरबुरू, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोडाबांधा, प्राथमिक विद्यालय बुरूई कुटी पूर्वी भाग और मवि अधिकारी पूर्वी भाग में वोट डाले गये. [caption id="attachment_320066" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/majhgaon-election-.jpg"

alt="" width="600" height="337" /> प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में मतदान के लिये खडे़ मतदाता.[/caption] इसे भी पढ़े :  किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-people-were-inspired-to-follow-the-ideals-of-great-poet-rabindranath-tagore/">किरीबुरु

: महाकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के आदर्शो पर चलने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp