Search

चाईबासा: खुदरा सब्जी विक्रेता संघ ने किया 36 घंटे के हरिनाम कीर्तन व विष्‍णु महायज्ञ का आयोजन

Chaibasa: खुदरा सब्जी विक्रेता संघ मंगला हाट द्वारा 36 घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन तथा विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस मौके पर ओडिशा से आई कीर्तन मंडली के द्वारा आज से अखंड हरिनाम कीर्तन किया जा रहा है. विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ पांच पंडितों की देखरेख में रविवार की सुबह से होगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-married-woman-ate-expired-medicine-due-to-rift-with-husband-worsened-health/">चाईबासा

: पति से अनबन होने पर विवाहिता ने खाई एक्सपायरी दवा, बिगड़ी तबीयत

यह थे उपस्थित

इस कार्य में खुदरा विक्रेता संघ के पदधारी और स्थानीय खुदरा विक्रेता अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. इस मौके पर अध्यक्ष नजीर हुसैन, सचिव संतोष दे, कोषाध्यक्ष विवेक शाह, सह कोषाध्यक्ष घनश्याम साव, मनजीत साव, बादल डे तथा दिलीप सोनकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-women-became-aware-about-panchayat-elections-crowd-gathered-for-nomination/">चाईबासा:

पंचायत चुनाव को लेकर महिलाएं हुईं जागरूक, नामांकन के लिये उमड़ रही भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp