Chaibasa : विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान की एक समीक्षा बैठक आदिवासी हो समाज क्लब भवन हरिगुटू में आयोजित हुई. बैठक में आयोजन को लेकर मंथन हुआ. मंथन के दौरान हो समाज, मुंडा, उराँव, संथाल एवं विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इस बार के आयोजन की प्रशंसा की. समारोह का स्वरूप देने में सभी का योगदान को चिन्हित किया गया और आभार प्रकट किया गया. सभी ने कहा की आयोजन उम्मीद से कई गुणा बेहतर साबित हुआ. आदिवासी समाज के युवा युवतियों को अपने संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए ही सही लेकिन जानने समझने का मौका मिला.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-29-students-successful-in-national-merit-poverty-scholarship-examination-honored/">चाईबासा
: राष्ट्रीय मेधा निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त 29 छात्र-छात्राएं सम्मानित अन्य सभी संगठनों को जोड़ने पर बनी सहमति
बैठक में यह भी निर्णय हुआ की आने वाले वर्षों में सभी आदिवासी ऐसे ही एकजुट होकर विश्व आदिवासी दिवस मनाएंगे. कार्यक्रम में युवाओं को ज्यादा महत्व देने की बात हुई. कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के दौरान और बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि आयोजन को और बेहतर बनाया जा सके. जिले में कार्य कर रहे अन्य संगठन जो इस बार तैयारी के दौरान छूट गए थे, उन्हें समय पर आयोजन समिति में समयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दिन की एक एक गतिविधि की जानकारी साझा की गई और जहां जहां भी कमी हुई है, उसे लिपिबद्द किया गया, ताकि अगले बार वो ज़्यादा सुधार के साथ सम्पन्न हो.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-children-of-kuchasholi-go-to-school-with-slippers-shoes-in-hand-and-bag-on-their-back/">चाकुलिया
: हाथ में चप्पल-जूते और पीठ पर बैग लेकर स्कूल जाते हैं कुचाशोली के बच्चे बैठक में यह लोग रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में अर्जुन मुंदुइया, यदुनाथ तियु, डॉ बबलु सुंडी, हरिचरण हाईबुरु, मनिता देवगम, लक्ष्मी सिरका, सुखलाल पुरती, एस हँसदा, एम एस समड, अकथ हेंबरोम, राजकमल पाठ पिंगुवा, अनिल लकड़ा, बाबु लाल बरहा, विरसिंह बलमुचू, हेमंत कलुंडिया, सुशील कुमार पुरती, कृष्णा चंद्र बिरूली, चैतन्य कुंकल, सुशील संवैया, बंदूराम सोय, रमेश जेराई, रवि बिरूली एवं मुकेश बिरुवा उपस्थित थे। बैठक मुख्य संयोजक मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में हुई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment