Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मनाए जाने वाले चावल दिवस को मॉडल के रूप में अपनाया जाए उनका इस बात पर जोर
रहेगा. यह बातें प्रभारी मंत्री बादल
पत्रलेख ने 20 सूत्री बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के क्रम में
कही. मंत्री बादल
पत्रलेख ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बैठक में पीएचईडी की शिकायतें ज्यादा
आईं. योजना तो पूर्ण हो गई है पर अभी तक लोगों को लाभ नहीं मिल पाया
है. इसलिए बैठक में निर्देश दिया गया है कि योजना के पूर्ण करने के उपरांत जब तक ग्रामसभा या आम सभा नहीं हो पाती है योजना की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दी जाए और इसे संजीदगी के साथ लागू किया
जाए. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-commemoration-day-celebrated-by-paying-homage-to-martyrs-at-crpf-camp/">चक्रधरपुर
: सीआरपीएफ कैंप में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया पुलिस स्मृति दिवस बालू उठान में आ रही दिक्कतों को लेकर दिए दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अनियमितता की शिकायतें भी मिली है इस पर डीसी ने स्वयं संज्ञान लिया
है. चक्रधरपुर के एक विद्यालय में बच्चों से जबरन पैसे लिए जाने के मामले को विधायक सुखराम उरांव के द्वारा उठाया गया
है. इस मामले में भी एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया
है. मंत्री बादल
पत्रलेख ने बताया कि आयुक्त द्वारा वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाने के लिए जो सुझाव दिए गए हैं उसे देखा जा रहा
है. साथ ही बालू उठाव में जो दिक्कतें सामने आ रही है उसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं और इन सब का आने वाले दिनों में सकारात्मक परिणाम देखने को
मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक
एकड़ से 5
एकड़ के तालाब मनरेगा के माध्यम से तथा 5
एकड़ से
बड़े तालाबों का निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सदर">https://lagatar.in/increased-confidence-in-sadar-hospital-anesthesia-doctor-did-laparoscopic-surgery-for-brother/">सदर
अस्पताल पर बढ़ा विश्वास: एनेस्थीसिया डॉक्टर ने भाई की करायी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी योजनाओं के चयन के लिए की जा रही है गांवों में बैठक
जरूरत
पड़ी तो
डीएमएफटी फंड से या फिर
एसीए मद से तालाब का निर्माण
होगा. उन्होंने बताया कि गांव-गांव में योजनाओं के चयन के लिए बैठकें की जा रही है जिसमें योजनाओं के चयन के साथ-साथ ग्रामीणों को सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही
है. उन्होंने कहा कि कृषि की स्थिति को लेकर राज्य के मानक के अनुसार आपदा प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपा गया
है. हालांकि पश्चिम सिंहभूम की स्थिति काफी सकारात्मक
है. आपदा प्रबंधन को जो रिपोर्ट दिया गया है उस पर 31 अक्टूबर को रिपोर्ट आएगा उसके बाद सरकार के द्वारा उचित कदम उठाए
जाएंगे. सांसद गीता
कोड़ा ने कहा कि बैठक में बहुत सारे विषय है जो अभी तक पूरे नहीं हो पाये हैं, पीएचईडी भी उनमें से एक
है. उन्होंने कहा कि बार-बार इसमें पैसा लग रहा है पर कब पूरा होगा यह समझ में नहीं आ
रहा. बैठक में विधायक दीपक बिरूवा, सुखराम उरांव,
निरल पूर्ती सहित डीसी, डीडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment