Chaibasa : बरकुंडिया मध्य विद्यालय में रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा वृहत सेवा शिविर का आयोजन किया
गया. उक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश
मूंधड़ा ने बताया कि इस शिविर में फलदार पौधों का वितरण किया गया जो स्वर्गीय शशि सेठिया की स्मृति में रोटेरियन पुनीत सेठिया के द्वारा प्रायोजित किया गया
था. इस पौधा वितरण कार्यक्रम के संयोजक मदन लाल गुप्ता एवं सह संयोजक बलजीत सिंह खोखर
थे. साथ ही रोटरी क्लब चाईबासा एवं स्वास्थ्य विभाग पश्चिमी सिंहभूम झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं
कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया
गया. [caption id="attachment_382628" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Medical-Camp-1-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते चिकितस्क.[/caption]
इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-football-competition-will-be-organized-on-teachers-day-new-youth-association-held-a-meeting/">तांतनगर
: शिक्षक दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, नव युवक संघ ने की बैठक शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग और सामान्य रोग के चिकित्सक थे उपस्थित
स्वास्थ्य जांच शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक तापस महतो,
मूंधड़ा क्लीनिक के स्त्री रोग विशेषज्ञ मानसी संतरा, दंत जांच के लिए वीना
मूंधड़ा एवं विदिशा
मूंधड़ा उपस्थित
थे. अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर, टीकाकरण शिविर एवं दंत जांच शिविर के कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन नवजीत सिंह
थे. शिविर में कुल 25 लोगों का
कोविड वैक्सीनेशन किया गया जिसमें अठारह बूस्टर डोज 5 दूसरी डोज एवं दो लोगों को पहला डोज का टीका लगाया
गया. कार्यक्रम में कुल 124 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया
गया. शिविर में रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई गई.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-anshika-of-eklavya-archery-won-silver-and-shivshankar-won-bronze/">किरीबुरु
: एकलव्य आर्चरी की अंशिका ने रजत व शिवशंकर ने कांस्य पदक जीता क्रार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के शीतल मूंधड़ा, हर्ष राज मिश्रा, गुरमुख सिंह खोखर, बलजीत सिंह खोखर, मदन लाल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विक्रम खिरवाल, दुर्गेश खत्री, सुशील मूंधड़ा, रमेश दत्तानी, सुनीत खिरवाल, महेश खत्री, विकास दोदराजका, सौरभ प्रसाद, कुणाल साव, देवजानी डे, अशोक पॉल, सौम्य सेनगुप्ता, नवजीत सिंह,
पियूष मारिक, सुशील चोमाल, अमन गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, उपस्थित
रहे. कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब के गिरीश भी उपस्थित
रहे. इस शिविर को सफल बनाने में मध्य विद्यालय
बरकुंडिया के प्रधानाध्यापक
सरानी टोपनो, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, समाजसेवी जयकिशन
बिरूली एवं
गोसा बिरूली, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, ग्रामीण, सहिया आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment