Chaibasa : पर्यावरण जागरुकता एवं सुरक्षा के तहत रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज झीकपानी में पौधरोपण किया गया. रोटेरियन रितेश मुंघडा ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष पौधारोपण कार्यक्रम कई चरणों में किया जाता है. इंजीनियरिंग कॉलेज में काफी वृहत स्थान होने के कारण यह पौधरोपण के लिए मुख्य स्थान के रूप में चयनित किया गया है. कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन जय विजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय शशि सेठिया की स्मृति में रोटेरियन पुनीत सेठिया के द्वारा प्रायोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में लगभग 400 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-organized-legal-awareness-program-students-were-made-aware-of-legal-provisions/">खूंटी
: विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं को कानूनी प्रावधानों से कराया गया अवगत मुख्य रूप से आम, अमरूद, जामुन एवं औषधीय गुणों से युक्त आंवला लगाया गया. छायादार पौधों में साल, अशोक आदि के पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में मंच संचालन रोटेरियन जय विजय, स्वागत भाषण अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने किया. कार्यक्रम में पर्यावरण जागरुकता एवं सुरक्षा के संबंध में रोटेरियन अनिल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य देवव्रत राहा ने भी वहां पर उपस्थित लोगों से पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया. अध्यक्ष ने कहा की आने वाले समय में और भी अन्यत्र स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा किया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव हर्ष राज मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, महेश खत्री, रमेश दत्तानी, प्रवीण पटेल, नवजीत सिंह भी मंचासीन अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इसके अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]
चाईबासा : रॉटरी क्लब ने इंजीनियरिंग कॉलेज झींकपानी में लगाए 400 पौधे

Leave a Comment