Chaibasa : रोटरी क्लब चाईबासा ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में 119वां मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया. मौके पर रोट्रेक्ट अध्यक्ष निशांत कुमार, पूर्व रोटरेक्ट अध्यक्ष सौरभ मुंधड़ा, रोटेरियन विष्णु भुत, सौरभ कुमार मुंधड़ा सहित कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया. रोटरी अध्यक्ष महेश खत्री ने कहा कि खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित रक्तदान का यह शिविर पिछले 119 माह से रोटरी क्लब द्वारा हर महीने आयोजित किया जाता है. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-the-election-officer-gave-certificate-to-the-elected-jharbeda-chieftain-unopposed/">आनंदपुर
: निर्विरोध निर्वाचित झारबेड़ा मुखिया को निर्वाची पदाधिकारी ने दिया प्रमाणपत्र रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित और जागरूक करना ही रोटरी का उद्देश्य है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरी अध्यक्ष महेश खत्री, रमेश कुमार दत्तानी, गुरमुख सिंह खोखर, सौरभ प्रसाद, विष्णु भुत, रोटरी सचिव विकास दोदराजका, हर्ष राज मिश्रा, नवजीत सिंह खोखर, रौनक सिंह खोखर, विजय कुमार एवं ब्लड बैंक कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना ही रोटरी का उद्देश्य

Leave a Comment