Chaibasa : विगत कई वर्षों से रोट्रेक्ट क्लब चाईबासा ने छठ व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया. क्लब ने गांधी टोला, जैन मंदिर के सामने कैंप लगाया था. गुरुवार की सुबह लगभग 4000 श्रद्धालुओं के बीच दूध, अगरबत्ती, माचिस, गोइठा, कपूर फूल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया. उसके बाद सदस्यों ने श्रदालुओं को चाय पिलाकर कैंप के अगल-बगल सफाई भी की. कैंप संध्या अर्घ्य और सूर्योदय अर्घ्य के समय लगाई गई थी. कैंप में क्लब के अध्यक्ष निशांत कुमार, संयुक्त सचिव अक्षय कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक देवल खिरवाल, कार्यक्रम सह संयोजक सौरव गुप्ता गिरीश दोदराजका, अमित पोद्दार, सौरभ मुंधड़ा, राजेश गोयल, सौरभ नेवटिया, बिष्णु भुत, पलक चावला, सदाशिव खत्री, नीलाशीष मजूमदार, हर्ष राज मिश्रा, राहुल सराफ आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
चाईबासा : रोट्रेक्ट क्लब ने 4000 श्रद्धालुओं के बीच दूध व पूजन सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया

Leave a Comment