Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड,
तुईबीर पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम
बरकुंडिया में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग 2023 का आयोजन किया
गया. मैट्रिक और इंटर के प्रतिभावान टॉपरों को ग्रामीण मुंडा प्रधान
बुड़ीउली की अध्यक्षता में सम्मानित किया
गया. कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी एवं भविष्य में संभावनाओं के ज्ञान को साझा किया
गया. सुरेन्द्र बुड़ीउली, सिदियु, बुड़ीउली, शशि बुड़ीउली,
बीर सिंह बुड़ीउली, साधु चरण बुड़ीउली, सतीश
बुड़ीउली कैरियर काउंसलिंग के लिए अपने अनुभव साझा
किए. ग्रामीण मुंडा ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-child-injured-after-falling-from-tree-serious/">मनोहरपुर
: पेड़ से गिरकर बच्चा घायल, गंभीर इन बच्चों को किया गया सम्मानित
मैट्रिक में सनातन बुड़ीउली, पालो बरजो, समीर, बुड़ीउली, सुनीता बरजो, शिवा कुदादा, विजय बुड़ीउली, नेहा बुड़ीउली, शुरू
बुड़ीउली और इंटर में शुरू कूदादा, बुधनी कुदादा, राहुल बुड़ीउली, शर्मिला बुड़ीउली, हरीश बुड़ीउली,
पुलो बुड़ीउली, सानिया गोप, चंद्रिका बुड़ीउली,
विश्वा बुड़ीउली,
अपरील बुड़ीउली, कविता
बुड़ीउली आदि को सम्मानित किया
गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-irregular-eating-habits-causes-white-spot-it-can-be-cured-dr-rajesh/">आदित्यपुर
: अनियमित खान-पान से होता है सफेद दाग, यह ठीक हो सकता है : डॉ. राजेश सम्मान समारोह में ये हुए उपस्थित
रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में जय किशन बुड़ीउली, सचिव सुरेंद्र बुड़ीउली,
बीर सिंह बिरूली, गुलिया कुदादा,
गोसा बुड़ीउली, धनसिंह बुड़ीउली,
दीकु बुड़ीउली,
हड़ो बुड़ीउली,
जिमदार बुड़ीउली, गणेश बुड़ीउली, कृष्णा बुड़ीउली, श्याम कुदादा, साधु चरण बुड़ीउली, विजय बुड़ीउली,
सिदियु बुड़ीउली, विकास,
मेचो कुई,
जिंगी कुई,
लेगे कुई,
रमाय बुड़ीउली, संजय कुदादा, सोना बुड़ीउली,
प्रेमावती बुड़ीउली,
डकुवा एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment