Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने मनोहरपुर विधानसभा के अंश भाग जो बंदगांव प्रखंड के चम्पाबा पंचायत के चाकमटोनाग, रोड़ो, तोमरोग ग्राम का दौरा किया. इसमें देखा कि मनोहरपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधि उस ओर ध्यान भी नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि चाकमटोनाग के लोग श्रमदान कर कीचड़ में रास्ता को चलने लायक बना रहे हैं. ग्रामीण मुंडा सनिका मुंडा ने कहा कि विगत एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब है. 25-30 वर्षों में विकास के नाम पर सिर्फ तोमरोम गांव और चाकमटोनाग गांव को जोड़ने वाला पुलिया ही बना है. डाकुवा सोमा बडिंग ने कहा कि आसपास बसे ग्रामीण लोगों को वनपट्टा भी आज तक नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-jip-member-karan-singh-laid-the-foundation-stone-of-pcc-road/">Ghatshila
: जिप सदस्य कर्ण सिंह ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास उन लोगों से वनपट्टा के नाम पर ही वोट मांगा जाता है. वहीं पर ग्राम रोड़ो के हपाद टोला में 12 परिवार के लोग रहते हैं और आज भी वहां के लोग चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. चलने के लिए रास्ता भी मौजूद नहीं है. उबड़-खाबड़ रास्तों पर लोग मजबूरन मोटरसाइकिल चला रहे हैं. समाजसेवी रमेश लुगुन ने मांग की कि रोडो गांव के मुंडा घर से स्कूल तक एक किलोमीटर और रोडो स्कूल से हेसेल बुरू टोली होते हुए कोमन तक 7 किलोमीटर रास्ता बन जाने से लोगों को बदगांव आने-जाने में सुविधा होगी. मौके पर बिलसंन बडिंग, नियरग बडिंग, रवि सडिल, सोमा बडिंग, प्रकाश बडिंग, मनोज बडिंग, गंजू नाग, हिन्दू टेला, बासिया बडिंग, सुखराम संगोवार, माझी नाग आदि महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-former-mla-honored-majhi-pargana-and-village-heads/">Baharagoda
: माझी परगना एवं ग्राम प्रधानों को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]

Chaibasa : श्रमदान कर ग्रामीण सड़क चलने लायक बना रहे - महेद्र जामुदा
