Search

चाईबासा : सदर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

Chaibasa : सदर प्रखण्ड के बरकुन्डिया गांव में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा सदर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनाई .   सदर प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष जय किशन बिरुली ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर महान शिक्षाविद , शिल्पकार और समानता के प्रतीक थे . उनका जन्म सन 1891 में 14 अप्रैल को हुआ था . वो ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने समस्त मानव को समानता का संदेश दिया और निचले स्तर को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया . इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-vaisakhi-festival-celebrated-with-gaiety-in-gurudwara/">किरीबुरू

: गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वैशाखी पर्व

जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता

किशन बिरुली ने लोगों से कहा कि आज के युग में उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है . और सभी से भारतीय संविधान पढ़ने की अपिल की . अवसर पर सतीश चन्द्र बुडी़उली, सुरेन्द्र बुडी़उली, जयकिशन बुडी़उली, रमाये बुडी़उली, राम कृष्णा बुडी़उली, गोसा बुडी़उली, गुलिया कुदादा, श्याम कुदादा,  नारा कुदादा, लादुरा बरजो,  पूनम कुदादा  उपास्थित थे . [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp