Search

Chaibasa : कमारहातु में सदर सीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड अंतर्गत कमरहातु में ग्रामीण मुंडा विरसा देवगम की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सदर अंचल अधिकारी बुढ़ाय सारू भी शामिल हुए. बैठक में गांव की विकास व समस्याओं को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. सीओ सारू ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से विभिन्न संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मनरेगा, आवास, आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाला पोषक राशन, जमीन विवाद से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल बारिश का मौसम शुरू होने को है. इससे बचाव के लिए हर किसी को तैयार रहना होगा. धान की फसल शुरू से ही ठीक से रोपें, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-sp-sent-proposal-to-open-dsp-and-traffic-dsp-office-in-adityapur/">Adityapur

: आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव

ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को बताया

उन्होंने कहा कि जब तेज हवा चले तो पक्के मकान और मजबूत घर के सामने ही खड़ा रहें. टूटे हुए घर से दूर रहें, ताकि जान का नुकसान नहीं हो. तेज हवा चलने से कभी भी किसी की दुर्घटना हो सकती है. अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों से समस्या संबंधित सुझाव भी लिए. ग्रामीणों ने समस्याएं बताईं. साथ ही गांव में जो परेशानी है, उसको भी दूर करने का आग्रह किया. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को भी गंभीरता से रखा और सीओ ने इसको ठीक करने का भी आश्वासन दिया. बैठक में सारू ने ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp