: आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव
Chaibasa : कमारहातु में सदर सीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड अंतर्गत कमरहातु में ग्रामीण मुंडा विरसा देवगम की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सदर अंचल अधिकारी बुढ़ाय सारू भी शामिल हुए. बैठक में गांव की विकास व समस्याओं को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. सीओ सारू ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से विभिन्न संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मनरेगा, आवास, आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाला पोषक राशन, जमीन विवाद से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल बारिश का मौसम शुरू होने को है. इससे बचाव के लिए हर किसी को तैयार रहना होगा. धान की फसल शुरू से ही ठीक से रोपें, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-sp-sent-proposal-to-open-dsp-and-traffic-dsp-office-in-adityapur/">Adityapur
: आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव
: आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव
Leave a Comment