Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों को काफी समस्यों से दो-चार होना पड़ रहा है. इसका खामियाजा ओपीडी में देखने को मिल रहा है .ओपीडी में जो चिकित्सक तैनात रहते हैं उन्हें ओपीडी के साथ सदर अस्पताल स्थित सभी वार्डों के निरीक्षण करने कि जिम्मेवारी दी गई है. कोई एक्सपर्ट अपनी सेवा दे रहे हैं तो उन्हें ऑपरेशन भी करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है. यह स्थिति आम दिनों में तो कुछ कम होती है पर मंगलवार को आने वाले मरीजों को ज्यादा ही परेशान होते हैं.
इसे भी पढ़ें :कोल्हान विश्वविद्यालय : पीजी नये सत्र में नामांकन के लिए करना होगा इंतजार
मरीजों को हो रही परेशानी
ऐसी स्थिति में मरीजों को परेशानी होती है. इस स्थिति से सिविल सर्जन भी वाकिफ है. उन्होंने बताया कि कुछ चिकित्सकों को श्रावणी मेला में देवघर भेज दिया गया है इससे थोड़ी समस्या हो रही है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम सिंहभूम जिले में स्थाई नियुक्ति में 18 चिकित्सक तैनात हैं जब की आवश्यकता 37 शिक्षकों की है 3 चिकित्सकों को अलग-अलग प्रखंड में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है तीन अनुबंध पर कार्यरत है जबकि एक पीजी बॉड पर ऐसे में आने वाले मरीजों की चिकित्सा परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें :सीधी पेशाब कांड : विपक्ष हमलावर, शिवराज सरकार बैकफुट पर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एनएसए लगेगा, बुलडोजर ऐक्शन भी होगा
[wpse_comments_template]