सिविल कोर्ट में वकील के साथ मारपीट, वकीलों में आक्रोश
फरवरी माह में वसूल किया गया जुर्माना
जिला खनन अधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि उप निदेशक खान और उपायुक्त के निर्देश पर खनन कार्यालय अवैध खनन, परिवहन और अवैध भंडारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. विभाग ने केवल फरवरी माह में 11 मामले पकड़े हैं. इसमे दो पर प्राथमिकी दर्ज हुई, एक का लाइसेंस निलंबित किया गया और जुर्माना के तौर पर 2 लाख 21 हजार 400 रुपये वसूल किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-businessmen-raised-questions-on-bjps-ability-in-speech-amid-deepak-prakash/">गढ़वा:दीपक प्रकाश के भाषण के बीच उठे व्यवसायी, भाजपा की क्षमता पर किये सवाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment