Search

चाईबासा : सदर थाना ने पकड़ा अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर, खनन विभाग ने किया केस

Chaibasa : चक्रधरपुर की ओर जा रहा एक अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को सदर थाना ने एनएच 75 ई से पकड़ा है. पुलिस की ट्रैक्टर पर नजर पड़ते ही उसे रोक कर कागज की जांच की गई. बालू के कागजात नहीं होने पर खान विभाग को बुला कर ट्रैक्टर उसके हवाले कर दिया गया. खनन विभाग के इंस्पेक्टर गणेश परिडा ने बिना निबंधन वाले ट्रैक्टर और ट्रॉली नं. (जेएच 06 एफ 8533) को जब्त कर लिया है. खनन नियमावली की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को सदर थाना में रखा गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/lawyer-assaulted-in-ranchi-civil-court-outrage-among-lawyers/">रांची

  सिविल कोर्ट में वकील के साथ मारपीट, वकीलों में आक्रोश

फरवरी माह में वसूल किया गया जुर्माना

जिला खनन अधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि उप निदेशक खान और उपायुक्त के निर्देश पर खनन कार्यालय अवैध खनन, परिवहन और अवैध भंडारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. विभाग ने केवल फरवरी माह में 11 मामले पकड़े हैं. इसमे दो पर प्राथमिकी दर्ज हुई, एक का लाइसेंस निलंबित किया गया और जुर्माना के तौर पर 2 लाख 21 हजार 400 रुपये वसूल किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-businessmen-raised-questions-on-bjps-ability-in-speech-amid-deepak-prakash/">गढ़वा:

दीपक प्रकाश के भाषण के बीच उठे व्यवसायी, भाजपा की क्षमता पर किये सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp