Search

चाईबासा : अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध सदर एसडीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

Chaibasa : अवैध खनन व नियमों को ताक पर रखकर ढुलाई करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार देर रात को सदर एसडीओ शशिन्द्र कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में जिला परिवहन व जिला खनन कार्यालय के कर्मचारियों ने हाटगम्हरिया चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सदर एसडीओ ने चेक पोस्ट की कार्यशैली का निरीक्षण किया. साथ ही वाहनों के सारे माइनिंग संबंधी दस्तावेज व परिवहन संबंधी दस्तावेजों की जांच की. वहीं, सदर एसडीओ ने कहा कि माइनिंग और परिवहन संबंधित लापरवाही करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. आने वाले समय में जिले के विभिन्न स्थानों पर माइनिंग व परिवहन संबंधित दस्तावेजों को चेक किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़े :  किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-msc-jagannathpur-and-lccc-bolani-captured-the-title-in-womens-category/">किरीबुरु

: एमएससी जगन्नाथपुर और महिला वर्ग में एलसीसीसी बोलानी ने खिताब पर जमाया कब्जा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp