alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते एसडीपीओ सदर दिलीप खलखो.[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-after-dumping-iron-ore-in-rungta-plant-the-driver-parked-the-vehicle-on-the-roadside-the-passers-by-were-getting-upset/">चाईबासा
: रुंगटा प्लांट में लौह अयस्क डम्प कर चालक वाहन को सड़क किनारे कर रहे खड़ा, राहगीर हो रहे परेशान
सभी माताएं सज-धज कर मिस्सा पूजा में हुई शामिल
वहीं, कार्यक्रम में माताओं के नाम संदेश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने कहा कि माताओं में अद्भुत और अपार शक्ति है. माता गर्भ से ही बच्चों का ख्याल रखती है. अपनी खुशी त्याग कर बच्चों की खुशी हर वक्त ढूंढ़ती हैं. लिहाजा हम माताओं का आदर करें और उनके स्वास्थ्य का बखूबी ख्याल रखें. इससे पूर्व माताओं के माथे पर टीका लगाकर व सुंदर नाच- गान के साथ उन्हें चर्च में प्रवेश कराया गया. इस दौरान पल्ली कोयर दल ने संजीव कुमार बलमुचू, रोबिन बलमुचु, रोयलेन तोपनो, सुनीता हेंब्रम और प्रमोद सुरीन की अगुवाई में मधुर भक्ति गीत गाया. सभी माताएं सज-धज कर मिस्सा पूजा में शामिल हुई. इसके बाद माताओं को बच्चों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी को जलपान कराया गया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-entire-state-is-in-a-state-of-confusion-due-to-the-current-political-situation-in-the-state-nitin-prakash/">चाईबासा: राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से पूरा राज्य उहापोह की स्थिति में : नितिन प्रकाश
ये थे उपस्थित
मौके पर कौथोलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूआ, सिस्टर नेली, सिस्टर ज्योति, सिस्टर बलमदीना, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर अनीता, ब्रदर अरनोल्ड, ब्रदर अनिल, सिस्टर ज्योत्सना, सिस्टर अमातुस तोपनो, प्रफुल्लित गागराई, जेम्स गागराई, भगवान तोपनो, एलिसबा डुंगडुंग, पुष्पा डाहंगा, लेयोनार्ड तोपनो, सोनामुनी देवगम, अनिल कुजूर, अनिला सुंडी, पैड्रिक कुजूर, सीमा हेम्ब्रम, मधु बानरा, वासुदेव तियू, जोसेफ तोपनो, धीरसेन धान समेत काफी संख्या में कौथोलिक परिवार के महिला- पुरूष, युवा व बच्चे -बच्चियां उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-it-is-very-important-to-keep-the-body-fit-in-todays-hectic-life-drm/">चक्रधरपुर: वर्तमान की भागदौड़ वाली जिंदगी में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी – डीआरएम [wpse_comments_template]

Leave a Comment